17,000 रुपये किलो है ये आम
तमिलनाडु के एक आम विक्रेता ने बताया कि उनके पास एक ग्राहक बेंगलुरु से आया था।इस ग्राहक ने उनसे 1 किलो मियाजाकी आम मांगे।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आजकल आम का सीजन चल रहा है।आपने मियाजाकी आम के बारे में सुना है..?तमिलनाडु के एक आम विक्रेता ने बताया कि उनके पास एक ग्राहक बेंगलुरु से आया था।इस ग्राहक ने उनसे 1 किलो मियाजाकी आम मांगे।जब विक्रेता ने कहा कि आम 3000 रुपये प्रति किलो हैं तो ग्राहक इससे कई गुना अधिक रकम देने लगा। ग्राहक का कहना था कि इस आम के लिए इतनी रकम सही है।ग्राहक ने 1 किलो मियाजाकी आम के लिए उसे 17000 रुपये का भुगतान किया।ऐसा नहीं है कि यही इस आम की सबसे ज्यादा कीमत है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक चली जाती है।
यह आम मूल रूप से जापान के क्योशू में उगाया जाता है।जापानी ग्रेड मियाजाकी आम 350 ग्राम से अधिक वजनी होना ही चाहिए तभी यह एक सही मियाजाकी आम माना जाता है।इसमें शुगर कॉन्टेंट न्यूनतम 15 फीसदी तो होना ही चाहिए।इसका रंग व आकार बिलकुल सही होना चाहिए। इस आम को जापानी में ‘ताइयो नो तमागो’ कहते हैं।इसके मतलब है कि सूरज का अंडा।ऐसा इसके चमकीले रंग के कारण कहा जाता है।
इसे उगाने वालों का कहना है कि यह आम केवल स्वाद में ही अच्छा नहीं है बल्कि इसके औषधिय गुण भी हैं।इस आम का मूल पौधा जापान और थाइलैंड में मिलता है। वहीं से इसे कोलकाता और कश्मीर लाया गया।इसके बाद अब पूरे भारत में मियाजाकी आम के पौधे मिल रहे हैं। इस पौधे को लगाने के 8-9 महीने इसमें फूल आने लगते हैं।हाल ही में सोशल मीडिया की वजह से यह आम काफी चर्चा में आ गया है।इस आम को अब कई लोगों द्वारा भारत में भी उगाया जा रहा है. इस आम का पौधा 950 से 4000 रुपये के बीच आता है। ।