दो ट्रक की जोरदार टक्कर में ड्राइवर सहित तीन घायल, वाराणसी रेफर
केटी न्यूज/ सासाराम
जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सरैया व सबराबाद गांव के बीच रविवार की दोपहर दिल्ली -कोलकाता नेशनल हाईवे (एनएच-2) पर राजस्थानी होटल के समीप कुदरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जीटी रोड के किनारे खड़े चुने से लदे ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोग पूरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं, ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम द्वारा सभी तीनों घायलों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों में रामगढ़ अलवर (राजस्थान) निवासी शरीफ खान के 24 वर्षीय पुत्र शमशेद खान, पुंछ, जम्मू कश्मीर निवासी मोहमद लतीफ के 20 वर्षीय पुत्र मोहमद शकील एवं पूंछ जम्मू कश्मीर निवासी वली मोहम्मद के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दाऊद शामिल है। घटना के बाद जीटी रोड री तरह से जाम हो गई। जिससे कुदरा के तरफ से आ रहे सभी वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सूचना मिलते ही एनएचआई के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु सासाराम सदर अस्पातल भेज दिया। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर ट्रक खड़ा होने के कारण आए दिन घटनाएं घटती रहती है। इस तरह के दुर्घटनाओं में कई लोगों के घर उजड़ जाते हैं, लेकिन प्रशासन का इस पर तनिक भी ध्यान नहीं जाता है। जीटी रोड पर अनावश्यक खड़े वाहनों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि इस तरह की हादसों को रोका जा सके।