24 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

24 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार से भारी मात्रा में गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे तस्कर बीच रास्ते मे पुलिस ने दबोचा

केटीन्यूज/चंदौली

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इलिया मोड़ के समीप तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 24 किलो बरामद किया गया। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

दरअसल कस्बा इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा पुलिस बल से साथ इलिया मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार की तरफ से तीन गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर इलिया मोड़ के समीप खड़े हैं

और सवारी वाहन से वाराणसी जाने वाले हैं। तभी कस्बा इंचार्ज अमित मिश्रा तीन युवकों को बंडल के साथ देख उनको धर दबोचा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 24 किलो 935 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में गांजा तस्करों ने अपना नाम भरत सिंह निवासी ग्राम सुडकुड थाना अ

धौरा जिला भभुआ बिहार जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम हरभोग थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार अनिरोध यादव निवासी ग्राम दिधार थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार बताया जिन्हें गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया। इस दौरान एसआई हरेन्द्र यादव, इन्द्रजीत यादव, विजय गौड़,मौजूद रहे।