जिले का टॉप टेन अपराधी बैंगलूरू से गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

जिले का टॉप टेन अपराधी बैंगलूरू से गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

- विभिन्न थानों में लूट, चोरी व आर्म्स ऐक्ट के 11 मामले है दर्ज

केटी न्यूज/बक्सर

पिछले दो साल से बक्सर पुलिस को खासे परेशान करने वाला जिला का टॉप टेन अपराधी अभिषेक यादव उर्फ जीतू को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलरूप से औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी तकनीकी माध्यमों से बैंगलूरू से की गई है। शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि जीतू पर बक्सर जिले क विभिन्न थानों में लूट,

चोरी तथा आर्म्स ऐक्ट के कुल 11 संगीन मामले दर्ज थे। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही है। हाल ही में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 333/23 में पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। जबकि वह यहां अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए बेंगलूरू मंे छिपकर रह रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। टीम का नेतृत्व बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार कर रहे थे। टीम में मुफस्सिल

थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, डीआईयू में तैनात दारोगा शुभम राज, मुफस्सिल थाना के एएसआई चंदन कुमार व सोनू पासवान के अलावे डीआईयू व मुफस्सिल थाने के जवानों को शामिल किया गया था। इसी टीम ने मुखबीरों तथा तकनीकी आधार पर जीतू के बैंगलूरू में होने की जानकारी इकट्ठा की तथा उसे गिरफ्तार कर बक्सर लाई। 

मुफस्सिल थाने में है सर्वाधिक मामले दर्ज

एसपी ने बताया कि जीतू पर मुफस्सिल थाने में पांच, कोरानसराय में तीन, नया भोजपुर ओपी थाने में दो तथा सिकरौल थाने में एक समेत कुल 11 मामले दर्ज है। इन मामलों में लूट, चोरी तथा आर्म्स ऐक्ट के आरोप लगे है। एसपी की मानें तो उसकी गिरफ्तारी नयें साल के पहले बक्सर पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि इसी सप्ताह कुख्यात लूटेरा मदन सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

क्या कहते है एसपी

टॉप टेन में शामिल अभिषेक यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। उसके गिरफ्तार होने के बाद लूट व चोरी के कई बड़े मामलों का उद्भेदन हो सकता है। उससे कई अहम जानकारियां मिली है। जिस पर पुलिस टीम काम कर रही है। - मनीष कुमार, एसपी बक्सर