रेलवे अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार के दो भाइयों के खिलाफ रेलवे का अधिकारी बनकर ठेका और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार के दो भाइयों के खिलाफ रेलवे का अधिकारी बनकर ठेका और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एक पीड़ित की तहरीर पर शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सांरगपुर निवासी प्रभाकर तिवारी ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक रिश्तेदारी के शादी समारोह में राजीव रंजन मिश्रा, जो कि कपसिया थाना कोचस, जिला रोहतास, बिहार का निवासी है, से मिला। राजीव ने खुद को एडीआरएम मुगलसराय बताया और अपने भाई आशुतोष को रेलवे में रेल ड्राइवर बताया। दिसंबर 2023 में, राजीव और आशुतोष ने प्रभाकर से कहा कि अगर वह डेढ़ लाख रुपये खर्च करें, तो वे उसे रेलवे में स्कैप का ठेका दिलवा देंगे।
प्रभाकर ने इन दोनों भाइयों की बातों पर विश्वास करते हुए 26 दिसंबर को राजीव के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद, राजीव ने उसकी गाड़ी को रेलवे में लगवाने के नाम पर तीन महीने तक रखा। जब प्रभाकर को यह समझ में आया कि दोनों भाइयों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है और दिखाए गए आईडी फर्जी हैं, तो उसने अपना पैसा वापस मांगा। 10 अक्टूबर को, दोनों भाइयों ने उसे बलिया ओवर ब्रीज के पास बुलाया और वहां बात करने के बाद जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने प्रभाकर की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, सिगरा वाराणसी में एक उप निरीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि राजीव रंजन मिश्र से कैंट थाना पर मुलाकात हुई। राजीव ने खुद को सीनियर सेक्शन इंजीनियर बताते हुए उसके बेटे को नौकरी दिलवाने के बहाने 10 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।