34 घंटे बाद अप में परिचालन शुरू, पहली ट्रेन पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन गुजरी

34 घंटे बाद अप में परिचालन शुरू, पहली ट्रेन पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन गुजरी
रघुनाथपुर स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन

केटी न्यूज/बक्सर

बुधवार की शाम 12506 डाउन में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दानापुर-डीडीयू रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुघर्टना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें 73 यात्री घायल हुए थे। जबकि 4 यात्रियों की मौत हो गई। दुघर्टना इतनी भयावह थी कि 100 मीटर तक रेल पटरी उखड़ गई थी। जिसके कारण अप और डाउन लाईन पूरी तरह से ठप था। रेलकर्मियों व अधिकारियों के कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 34 घंटे बाद रेल परिचालन शुरू हुआ।

शुक्रवार की सुबह 8:10 बजे पहली ट्रेन 13209 अप पटना-डीडीयू का परिचालन हुआ। जिसके बाद अधिकारियों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। परन्तु अभी भी डाउन लाईन में अभी परिचालन शुरू नहीं हुआ है। मरम्मत का कार्य चल रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार जल्द ही डाउन लाइन में भी परिचालन शुरू किया जाएगा। दानापुर रेलमंडल के पीआरो पृथ्वी राज ने बताया कि अप लाइन में डीजल इंजन कि परिचालन कल से हमारे रेलवे वर्क के लिए चालू हो गई थी। परन्तु यात्रि ट्रेन की परिचालन आज से शुरू हुआ है।