योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्ती प्रकरण मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती प्रकरण मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।
केटी न्यूज़/लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती प्रकरण मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।इस बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के ऑब्जर्वेशन एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के निर्णय पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्राप्त होना ही चाहिए।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती का आयोजन साल 2018 में किया गया था।इस निर्णय को लेकर सीएम योगी ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कुछ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के द्वारा भर्ती नियमावली का पालन सही तरीके नहीं किये जाने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।लखनऊ हाई कोर्ट की डबल बेंच अपना फैसला सुनाया है।हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई की थी और अपना फैसला सुनाया था।