1550 प्रोजेक्ट्स ने रचा इतिहास, द एमिटी स्कूल में ऑल सब्जेक्ट्स एग्जीबिशन बना आकर्षण का केंद्र

स्थानीय प्रखंड स्थित सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल परिसर में ऑल सब्जेक्ट्स प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित विभिन्न विषयों से जुड़े रचनात्मक और नवाचारी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए।

1550 प्रोजेक्ट्स ने रचा इतिहास, द एमिटी स्कूल में ऑल सब्जेक्ट्स एग्जीबिशन बना आकर्षण का केंद्र

-- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य के नवाचारों से सजी छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रदर्शनी

केटी न्यूज/नावानगर 

स्थानीय प्रखंड स्थित सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल परिसर में ऑल सब्जेक्ट्स प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित विभिन्न विषयों से जुड़े रचनात्मक और नवाचारी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, नवोदय विद्यालय बक्सर के वरीय शिक्षक आर. सी. मिश्रा, अमरावती पेट्रोल पंप संचालक अमर सिंह व द एमिटी स्कूल के डायरेक्टर अमरेन्द्र राजेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल-माला, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से छात्रों में रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखती, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान से भी जोड़ती है। वहीं अन्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी का सराहना किया। जबकि विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र राजेश ने अपने संबोधन में कहा कि द एमिटी स्कूल भारत के उन चुनिंदा विद्यालयों में से है, जहां ऑल सब्जेक्ट्स प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का नियमित आयोजन किया जाता है।

यहां छात्रों को केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक, रचनात्मक और नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। प्रदर्शनी में छात्रों ने कुल 1550 से अधिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इतिहास रच दिया। विज्ञान विषय में सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, विंड पावर प्लांट, रोबोटिक्स, वाटर मैनेजमेंट, फायर अलार्म, डिजिटल इंडिया जैसे मॉडल प्रस्तुत किए गए। सामाजिक विज्ञान में भारतीय संविधान, लोकतंत्र, संसद प्रणाली, सतत विकास, इसरो, भारतीय दर्शन और भूगोल से जुड़े विषयों पर प्रोजेक्ट्स लगाए गए।

वहीं हिंदी, अंग्रेजी और आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत साहित्यिक परियोजनाएं, कविता, पेंटिंग, क्राफ्ट मॉडल और रचनात्मक कलाकृतियों ने दर्शकों को आकर्षित किया। प्रत्येक विषय में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आगंतुकों ने छात्रों की मेहनत और विद्यालय की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के वातावरण में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टांप मौजूद थे।