जनता दरबार में पडे 45 आवेदन, डीएम ने विधि संवत करवाई का दिया निर्देश
डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय प्रखंड परिसर में गुरुवार को जनता दरबार सिंह जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया।
केटी न्यूज़। नावानगर
डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय प्रखंड परिसर में गुरुवार को जनता दरबार सिंह जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया। जिसमें सबसे अधिक भूमि से संबंधित थे। प्राप्त आवेदन पर डीएम ने संबोधित अधिकारी को विधि संवत जल्द करवाई का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि आम जनों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आवेदकों से प्राप्त आवेदनों को सबंधित विभाग के अधिकारी को करवाई के लिए दी गई है। जिनपर विधि संवत करवाई की जाएगी। वही भूमि सर्वे के संबंध में डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में इसकी समीक्षा की जा रही है।
सर्वे कर्मी आमसभा कर रैयतों को फार्म भरने से लेकर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वही रैयतदार अपने जमीन की कागजात व वंशाबली की ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इधर जनता दरबार में प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार ने क्षेत्र के की सड़क मार्ग की दुर्दशा पर उठाए गए सवाल को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सड़क की मरम्मती करने का निर्देश डीएम ने दिया। जबकि वैना गांव के आवेदक रामजी चौबे द्वारा समाहर्ता बक्सर के द्वारा पारित आदेश के दो साल बाद भी जमीन का दाखिल खारिज नहीं किए जाने के शिकायत की। जिसपर डीएम ने सीओ को अविलंब उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया।
वहीं अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर वाद संधारित कर करवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्राप्त सभी आवेदनों को आगामी 19 सितंबर तक निष्पादित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। मौके पर जनता दरबार में प्रशिक्षु आइएस प्रतिक्षा सिंह, एडीएम अनुपमा सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ रानी कुमारी, पीओ, एमओ समेत प्रखंडस्तरीय सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे