कांग्रेस नेता अभय मिश्रा के बाबा इंद्रासन मिश्रा के निधन पर सोनवर्षा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बक्सर जिला सोशल मीडिया कांग्रेस अध्यक्ष अभय मिश्रा के बाबा, स्व. इंद्रासन मिश्रा के निधन पर उनके पैतृक गांव सोनवर्षा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिला सोशल मीडिया कांग्रेस अध्यक्ष अभय मिश्रा के बाबा, स्व. इंद्रासन मिश्रा के निधन पर उनके पैतृक गांव सोनवर्षा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने स्वर्गीय इंद्रासन मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि वे दूरदर्शी, सरल स्वभाव और समाज में भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले व्यक्तित्व थे।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा का जीवन सामाजिक समरसता, सहयोग और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण रहा। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि कांग्रेस पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रासन मिश्रा जैसे लोग समाज की रीढ़ होते हैं, जिनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने भी उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्चा समाजसेवी बताया।

श्रद्धांजलि सभा में राजारमन पांडे, महिमा शंकर उपाध्याय, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, रोहित उपाध्याय, रविंद्र राय, महेंद्र चौबे, शैलेंद्र मिश्रा, झब्बू दुबे, कमलकांत पांडे, संजय ठाकुर, सरपंच संजय मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय इंद्रासन मिश्रा का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा में मौजूद लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
