महाराजा पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने पोल मे मारा धक्का, पांच घंटे तक ठप रही आपूर्ति

सोमवार की सुबह नगर के स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक के धक्के से 11 केवीए का पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। यह संयोग था कि आसपास कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। पोल में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

महाराजा पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने पोल मे मारा धक्का, पांच घंटे तक ठप रही आपूर्ति

- स्टेशन के पास स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के पास 11 केवीए के पोल में ट्रक ने मारी थी टक्कर, कमल नगर, टेक्सटाईल कॉलोनी सहित एक बड़े इलाके में ठप हो गई थी आपूर्ति

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार की सुबह नगर के स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक के धक्के से 11 केवीए का पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। यह संयोग था कि आसपास कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। पोल में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद कमल नगर, टेक्सटाईल कॉलोनी सहित एक बड़े इलाके की आपूर्ति पांच घंटे तक ठप रही। 

पोल के क्षतिग्रस्त होने से करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। रेलवे स्टेशन के इलाके में रहने वाले लोग सुबह में पानी के लिए भागदौड़ करते देखे गये। कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली पोल को ठीक कराया गया। उसके बाद आपूर्ति बहाल की गयी।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर एक पुलिया है, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के कारण सड़क के एक हिस्से में पुलिया निर्माण के लिए कटिंग की गई है, जिस कारण वहां सड़क की चौड़ाई घट गई है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे उक्त रास्ते एक ट्रक गुजर रहा था।

सड़क संकरा होने के कारण पुलिया को पार करने के दौरान ट्रक पोल से टकरा गया, जिससे पोल टूट गया। घटना के बाद तेज आवाज हुआ, जिसे सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। उस दौरान ट्रक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पॉवर सब स्टेशन व टाउन जेई को दी।

सूचना मिलते ही टाउन जेई विभागीय मिस्त्रियों के साथ मौके पर पहंुचे तथा घंटो मशक्कत के बाद टूटे पोल की मरम्मत करवाई। इसके बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान लोगों को पेयजल सहित कई परेशानियों से जूझना पड़ा।