वाई-फाई से कनेक्ट होगा चौसा का अखौरीपुर गोला, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी सुविधा
- अखौरीपुर गोला पर कई शैक्षणिक संस्थान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान है मौजूद, नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया है प्रस्ताव
केटी न्यूज/चौसा
चौसा का मुख्य व्यवसायिक व शैक्षणिक स्थल अखौरीपुर गोला अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नगर पंचायत द्वारा इस गोला को वाई फाई से जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रतियोगी छात्रों के अलावे व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा। नगर पंचायत ने इसे अपने सामान्य बोर्ड की बैठक में पास भी करा लिया है। जिसके बाद वाई-फाई लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बता दें कि आज के तकनीकी युग मे शहर हो या गांव हर जगह इंटरनेट लोगों की जरूरत बन गई है। चाहे वह व्यवसाय हो या शिक्षा या कोई अन्य क्षेत्र सबको इंटरनेट की जरूरत पड़ रही है। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वाई-फाई लगाया जा रहा है।नगर पंचायत के ईओ शुभम कुमार ने बताया कि चौसा नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला को अभी वाई-फाई से कनेक्ट किया जा रहा है,
इसके लिए नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में भी मंजूरी मिल गई है। वही चेयरमैन किरण देवी ने बताया कि अखौरीपुर गोला पर रहकर वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी न किसी परीक्षा की तैयारी करते है, उनके तैयारी में इंटरनेट की सुविधा आड़े आ रही थी, जिसे देखते हुए अखौरीपुर गोला को वाई-फाई से कनेक्ट करने की अनुशंसा कर दी गई है। आगे अन्य क्षेत्रों को भी वाई-फाई से जोड़ा जाएगा। चेयरमैन ने कहा कि जल्दी ही पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में वाई-फाई लगाई जाएगी, इसकी योजना बनाई जा रही है।
बता दे कि अखौरीपुर गोला चौसा के शिक्षा का हब बन गया है। यहां बहुत सारे बच्चे-बच्चियां वहा रहकर पढ़ाई करते है। वही, व्यवसाय के क्षेत्र में भी यह पूरे चौसा को लीड करता है। अखौरीपुर गोला पर कालेज से लेकर एजुकेशन प्वाइंट भी है, बहुत सारे कोचिंग सेंटर व ट्îूटर सेंटर, जबकि कई बड़ी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने भी इस जगह पर स्थित है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत अखौरीपुर गोला पर वाई-फाई की व्यवस्था करने जा रहा है। नगर पंचायत के इस फैसले के बाद अखौरीपुर गोला पर रहकर पढ़ाई करने वाले युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।