30 मई को सुबह आठ बजे तक सभी कर्मी करें योगदान - डीएम

30 मई को सुबह आठ बजे तक सभी कर्मी करें योगदान - डीएम

- डीएम ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को परखने तथा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को समय से उनके निर्धारित मतदान केन्द्र पहुंचाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर में बनाए  गए बक्सर विधान सभा के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को 30 मई को सुबह आठ बजे तक डिस्पैच सेंटर पर योगदान कराने का निर्देश दिया। वही, उन्होंने मातहतों को किसी मतदान दल के द्वारा निर्धारित समय तक योगदान नहीं करने की स्थिति में उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि मतदान की सफलता के लिए यह जरूरी है कि सभी कर्मी अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर समय से पहुंच जाए तथा सुबह में मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल करा ले। यह तभी संभव होगा, जब कर्मी मतदान की पूर्व संध्या पर ही मतदान केन्द्र पर योगदान कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य अति आवश्यक कार्य होता है। इसमें लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं की बहाली का दिया निर्देश

डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए डिस्पैच सेंटर पर पेयजल की व्यवस्था, शेड की व्यवस्था, शौचालय, ओआरएस घोल, सत्तू, आदि मतदान दलों को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ये सारी वस्तुए पूर्व संध्या पर ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच जानी चाहिए, ताकी जरूरत पड़ने पर मतदान दल में शामिल कर्मी इसका उपयोग कर सकें। साथ ही अनुदानित दर पर मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

जिससे मतदान दलों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डिस्पैच सेंटर पर एक मेडिकल टीम को जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन, बक्सर को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। गौरतलब है

कि बक्सर जिले में एक जून को लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है। वही मतदान केन्द्रों से लेकर डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा जा रहा है, ताकी कही से कोई चूक न रह जाए।

डीएम से पूर्व बीडीओ व सीओ ने भी किया निरीक्षण

निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के पहले सदर प्रखंड के बीडीओ रोहित मिश्र व सीओ प्रशांत शांडिल्य ने भी बक्सर विधान सभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। डिस्पैच सेंटर के लिए पैरामीटर के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, बिजली और रौशनी के उचित प्रबंध करने के लिये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्र कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

इवीएम ट्रायल के लिए बनाए गये हैं 12 टेबल

लोक सभा चुनाव के देखते हुए बक्सर विधानसभा में इवीएम ट्रायल का काम चुरामनपुर हाई स्कूल के कैंपस में मंगलवार से शुरू किया गया है। जिसको लेकर 12 टेबल के अलावे अतिरिक्त टेबल भी बनाया गया है। एक टेबल पर चार कर्मचारी और दो मजदूर मौजूद रहेंगे। अगर किसी इवीएम में तकनीकी फाल्ट आता है तो हैदराबाद की कंपनी इसीटीएल के इंजीनियर द्वारा तुरंत उसे ठीक किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सेवक अनिल कुमार, ज्वाला सिंह अन्य लोग शामिल रहे।