थाली पीटकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, नौ सूत्री मांगों की भरी हुंकार
केटी न्यूज/नावानगर
नौ सूत्री मांगों को लेकर आशाकर्मियों द्वारा शुरु की गई हड़ताल का 28 दिन बीत गया। पर उनकी मांगों का निर्णय अभी भी अधर में लटकी हुई है। मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी आशा कार्यकर्ता ने थाली पीटकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग के समर्थन में सरकार विरोधी
नारेबाजी की। साथ ही 16 माह पूर्व प्रदर्शन के बाद हड़ताल से वापस होने के बावजूद सरकार एवं विभाग की ओर से सुधि नहीं लिए जाने पर इस बार आर पार की लड़ाई लड़ते की बात कही। प्रदर्शन कर रही प्रखंड स्तरीय आशा संघ की अध्यक्ष विमला देवी, प्रमिला कुमारी, अनीता कुमारी, संगीता कुमारी व कंचन कुमारी ने कहा कि 9 सूत्री मांगें पूर्ण नहीं होने तक ये हड़ताल जारी
रहेगी। उन्होंने कहा कि बार बार सरकार उन्हें आश्वासन देकर बरगला रही है। कहा इस बार उनकी मांग पूरी होने तक वे किसी की भी झांसे में नहीं आने वाली है। मांग पूरी होने के बाद ही प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा। थाली पीट प्रदर्शन में प्रखंड के सभी आशा कर्मी शामिल थी।्र
ये हैं इनकी प्रमुख मांग
थाली पीटकर प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी नौ सूत्री मांग में मासिक मानदेय 10 हजार रुपए करने, पूर्व के बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने, आशा फेसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित किए जाने समेत अन्य है।