चंदा एवं जवही दियर में चला बसेरा अभियान, भूमिहीनों को मिल रही जमीन
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

केटी न्यूज/चक्की
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव के द्वारा चक्की प्रखंड अंतर्गत चंदा एवं जवही दियर पंचायतों का स्थल निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राज्य सरकार की “अभियान बसेरा” योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य वैसे लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें आवासीय भूमि देना है, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है।
निरीक्षण के दौरान चक्की अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अविलंब शेष सुयोग्य लाभुकों का सर्वेक्षण पूरा करें तथा पात्र पाए गए भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटित कर ऑनलाइन पर्चा निर्गत करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लाभुकों की पूरी सूची भूमि विवरण के साथ राजस्व शाखा को उपलब्ध हो, ताकि उसका भौतिक सत्यापन अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा सके।
चक्की अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक कुल 55 भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। इनमें से 10 लाभुकों को अनफिट की श्रेणी में रखा गया है, जबकि शेष 45 में से 38 भूमिहीनों को पर्चा प्रदान कर दिया गया है। बाकी सात मामलों की जांच अनुमंडल स्तर पर लंबित है, और जांच उपरांत इन्हें भी शीघ्र पर्चा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बसेरा अभियान के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि कोई भी पात्र परिवार बिना आवासीय भूमि के न रहे। इस योजना से न केवल गरीब एवं भूमिहीन परिवारों को स्थायी ठिकाना मिलेगा, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान का मार्ग भी प्रशस्त होगा।