इटाढ़ी में बम ब्लास्ट कहीं नक्सली तार तो नहीं! जांच में जुटी पुलिस व एसएफएल की टीम
- बालदेवा गांव में अहले सुबह हुई घटना, मौके पर पहुंचे एसपी
- घायल महिला का वाराणसी में चल रहा है इलाज
केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार की अहले सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालदेवा गांव में बम के फटने से एक महिला जख्मी हो गई। घटना सुबह चार बजे की है। जख्मी महिला को परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता व एसएफएल की टीम मौके पर पहंुंच जांच में जुट गई। बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे घर की तलाशी ली गई। वही पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बालदेवा गांव के रामनाथ राम की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी सुबह करीब चार बजे उक्त बम को लोहे का औजार समझ उससे कील ठोकने के लिए लेकर छत पर गई। जैसे ही वह बम को हथौड़ा समझा कील ठोकना चाही कि वह ब्लास्ट कर गया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बम फटने की आवाज सुन परिजन के साथ ही आस पास के लोग भी दौड़े भागे पहुंचे तथा जख्मी महिला को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारों की मानें तो परिवार के दो लोगों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
कंट्री मेड है बम, कही नक्सलियों से तो नहीं जुड़े है तार
एसएफल की प्रारंभिक जांच में बम को कंट्री मेड बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस इसके तार नक्सली संगठन से जोड़कर देख रही है। सूत्रों का कहना है कि बम पहले से घर में था। जबकि ऐसे कंट्री मेड बम का उपयोग अधिकांश नक्सली ही करते है। बम मिलने के बाद पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि उसके घर में बम कहा से आया तथा बम रखने का क्या उदेश्य था।
गांव में मच गई थी अफरा तफरी
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई थी। तेज धमाका होने के कारण लोग इधर उधर भागने लगे थे। ग्रामीणों की मानें तो पहले तो उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा था कि बम कहा फटा है। लेकिन जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़े तथा जख्मी के इलाज कराने के प्रयास में जुट गए।
कहते है एसपी
इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने कहा कि एफएसएल की जांच में यह कंट्री मेड बम है। उन्होंने कहा कि घायल महिला का इलाज परिजन बनारस में करा रहे है। एसएफएल की टीम इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि बम कहा से आया था तथा घर में क्यों रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है। नक्सली तार के सवाल पर बोले की गहराई से हो रही है जांच।