साले जी ने जीजा जी की राजनीति में करवाई एंट्री

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया

साले जी ने जीजा जी की राजनीति में करवाई एंट्री
Chirag Paswan gave ticket to Arun Bharti

केटी न्यूज़/बिहार

जमुई लोकसभा सीट के लिए BJP के नेतृत्व वाले NDA के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है। 

NDA गठबंधन में यह सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है।फिलहाल जमुई से चिराग पासवान खुद सांसद हैं। चिराग ने इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।एनडीए गठबंधन में चिराग की पार्टी के पाले में 5 सीट आई हैं। तीन सीट समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली हैं लेकिन इन पर अभी तक प्रत्याशीयों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।19 अप्रैल को जमुई में पहले चरण का मतदान होगा।

अरुण भारती ने प्रत्याशी बनाए जाने के बाद  एक्स पर एक पोस्ट में चिराग को धन्यवाद कहा। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जमुई के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। चिराग पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पाने में अपनी ओर से पूरा योगदान दूंगा। मुझे भरोसा है कि जमुई की जनता लोकसभा चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद देगी।