बक्सर में जॉब के लिए बम्पर ऑफरः 18-40 वर्ष के बेरोजगारों के लिए 4 दिसम्बर को होगी बहाली
जिला जन संपर्क कार्यालय, बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वावधान में 4 दिसंबर को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर में आयोजित होगा, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बक्सर के परिसर में स्थित है।
- फ्लिपकार्ट में डिलेवरी कर्मी के लिए रोजगार शिविर 4 दिसंबर को, 20 पदों पर होगी नियुक्ति
-- 18 से 40 वर्ष तक के युवक-युवतियां करें आवेदन, सुबह 11 से शाम 3 बजे तक चलेगा पंजीकरण
केटी न्यूज/बक्सर
जिला जन संपर्क कार्यालय, बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वावधान में 4 दिसंबर को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर में आयोजित होगा, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बक्सर के परिसर में स्थित है।

प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इस रोजगार शिविर में प्रसिद्ध ई-कॉमर्स संस्था फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है। कंपनी द्वारा जिले के युवक-युवतियों को डिलेवरी कर्मी के पद पर चयनित किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। कुल 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी तथा अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय है।

संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन पदों पर चयनित कर्मियों को प्रतिमाह 15 हजार से 20 हजार रुपये तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। साथ ही कार्य निष्पादन के आधार पर प्रेरक राशि यानी प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों का कार्य स्थल बक्सर ही रहेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा।

श्री प्रतीक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे के बीच संयुक्त श्रम भवन पहुंचकर रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। आवेदकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जीवन-वृत्त (बायोडाटा) तथा स्नातक के प्रमाण पत्र मौजूद होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया शिविर स्थल पर ही संपन्न की जाएगी।

जिला नियोजनालय ने युवाओं से अपील की है कि वे रोजगार के इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। इस शिविर के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर ही सम्मानजनक नौकरी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना है।
