एक्शन में बक्सर पुलिस: 15 दिन के अंदर ही करमा डकैती कांड का खुलासा रोहतास के सात अपराधी गिरफ्तार, आभूषण बरामद
19 जनवरी की रात धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव के हेमा कुमारी पति शेषमुनी कुमार के घर हुई भीषण डकैती मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। घटना में शामिल छह डकैतों तथा चोरी के आभूषण खपाने वाले एक आभूषण दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितो में एक महिला भी शामिल है। वही पुलिस ने हेमा के घर से डकैतो द्वारा जबरन ले गए आभूषण भी बरामद हो गए है..................
केटी न्यूज/बक्सर
19 जनवरी की रात धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव के हेमा कुमारी पति शेषमुनी कुमार के घर हुई भीषण डकैती मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। घटना में शामिल छह डकैतों तथा चोरी के आभूषण खपाने वाले एक आभूषण दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितो में एक महिला भी शामिल है। वही पुलिस ने हेमा के घर से डकैतो द्वारा जबरन ले गए आभूषण भी बरामद हो गए है। जबकि आरोपितों ने इसके अलावे दिनारा व धनसोई थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में चोरी तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी करने की बात स्वीकारी है।
पुलिस उनके निशानदेही पर कई मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है। शनिवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी की रात करमा गांव के हेमा देवी के घर हरवे हथियार के साथ डकैत घर में प्रवेश कर गए तथा उनके घर से आभूषण समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए, विरोध करने पर गृहस्वामी तथा उसकी मां की पिटाई भी की गई।
20 जनवरी को इस मामले में पीड़िता हेमा ने धनसोई थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी। जिसके बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित की।
जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी धीरज कुमार कर रहे थे। इस टीम को शुक्रवार को ही इस घटना में शामिल अपराधियों के राजपुर थाना क्षेत्र के छितन डिहरा गांव के पास छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां छापेमारी कर सभी को एक साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि टीम में सदर डीएसपी के अलावे प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राना, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय, धनसोई थाने के पुलिस अवर निरीक्षक चंचल कुमार समेत सशस्त्र बल व डीआईयू टीम शामिल थी।
रोहतास के रहने वाले है सभी अपराधी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों में रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कौड़ाडीह गांव के पिंटू खरवार पिता वोसिल खरवार, उसकी मां मंजू देवी, ढीबरा बिक्रमगंज के सुखारी खरवार व सत्या खरवार दोनो पिता भदौल खरवार, अकोढ़ीगोला विदेशी टोला के नीतीश कुमार पिता प्रेमचंद राम व गोलू खरवार पिता रामप्रवेश खरवार तथा कंडाडीह टोला घुसिया कला के आभूषण दुकानदार संटू कुमार कुमार पिता रामजनम सेठ शामिल है। इनके पास से चांदी का चार सेट पायल, 20 बिछिया, हाथ का चार कंगन, चांदी की दो अंगुठी, दो लॉकेट, एक जीतिया, सात साड़ी, तीन शर्ट समेत चोरी व दीवाल तथा आलमीरा तोड़ने के काम आने वाले लोहे के कई उपकरण बरामद हुए है।
कहते है एसपी
करमा गांव में 19 जनवरी को हुए भीषण डकैती मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। छह डकैत तथा चोरी का माल खपाने वाले एक आभूषण दुकानदार समेत कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई अन्य कांडो में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उनके निशानदेही पर अन्य कांडो का अनुसंधान जारी है।- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर