सशक्त बालिका, सशक्त समाज की दिशा में बक्सर ने बढ़ाया कदम
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बक्सर जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेरक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें आत्मविश्वास और जागरूकता की नई दिशा दी।

-- डीएम ने किया संवाद की शुरुआत, बालिकाओं ने पूछे तीखे सवाल, मतदान, ईवीएम और समान अवसर पर खुली चर्चा
केटी न्यूज/बक्सर।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बक्सर जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेरक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें आत्मविश्वास और जागरूकता की नई दिशा दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जिलाधिकारी से बेबाकी से सवाल पूछे, कम मतदान प्रतिशत, जाति-धर्म आधारित मतदान, और ईवीएम की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा ने माहौल को और अधिक सार्थक बना दिया। जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने हर प्रश्न का विस्तार से जवाब देते हुए बालिकाओं को लोकतंत्र की बारीकियों से अवगत कराया।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा ने बालिकाओं से संबंधित कानूनों, अधिकारों और सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी। वहीं साइबर थाना की महिला अवर निरीक्षक ने सोशल मीडिया के उपयोग, साइबर अपराध से बचाव और मोबाइल सुरक्षा पर उपयोगी सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम में जिला के युथ स्वीप आइकॉन अभिराम ने मतदाता जागरूकता पर बालिकाओं से संवाद किया और कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं। बालिकाओं के बीच सशक्त बालिका, सशक्त समाज और सशक्त मतदान विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उप विकास आयुक्त बक्सर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में बेटियों के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों को लेकर निरंतर जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभी भी समाज के कई हिस्सों में बेटियां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम बेटियों को समान अधिकार और सम्मान दिलाएं।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक, लैंगिक विशेषज्ञ सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
यह आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और सामाजिक भागीदारी की भावना को मजबूत करने वाला साबित हुआ।