उम्मीदवार के इरादे : डुमरांव को मॉडल शहर बनाना हैं सपना - मुख्य पार्षद प्रत्याशी सुनीता गुप्ता
केटी न्यूज / डुमरांव
सबसे पहले हमने मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी युवा समाज सेवी सुमित गुप्ता कि मां सुनीता गुप्ता से बात कर उनके चुनावी एजेंडे तथा जीत की बाद की प्राथमिकताओं को जानने की कोशिश की। उनके प्रतिनिधि तथा डुमरांव के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सुमित गुप्ता ने बताया कि वे डुमरांव को एक मॉडल शहर बनाने के उदेश्य से चुनावी रण में उतरें है। जीत के बाद प्राथमिकता के तौर पर नगर परिषद क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाया जाएगा। इसके अलावे बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना भी हैं। सुमित ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा तथा कूड़े को शहर के बाहर समुचित तरीके से निस्तारित करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद विकास सुझाव बोर्ड तथा प्रत्येक वार्डों में शिकायत पेटी की व्यवस्था कर शहर को विकसित बनाने में जनता से सुझाव लिया जाएगा तथा जो सुझाव सर्वमान्य होंगे उनपर आगे बढ़ा जाएगा।
उन्होंने डुमरांव की ज्वलंत समस्याओं में सबसे गंभीर बंदरों के उत्पात से मुक्ति दिलाने, संेट्रल नाले का समुचित प्रबंधन, सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, सार्वजनिक शौचालय व गरीबों के लिए मुफ्त आवास योजना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात निश्चय व जन जीवन हरियाली के अलावे अन्य सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। वही सुमित ने कहा कि उन्हें इस चुनाव में अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं। बता दें के मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी सुनीता गुप्ता के पुत्र सुमित ने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों केे बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर खासी सुर्खियां पाई थी।