सड़क के किनारे खड़े ट्रक मे जाकर टकराईं कार, नागालैंड के कपड़ा व्यवसायी की मौत

सड़क के किनारे खड़े ट्रक मे जाकर टकराईं कार, नागालैंड के कपड़ा व्यवसायी की मौत

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, कारोबारी के तीन दोस्त भी जख्मी 

केटीन्यूज/आरा

आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। उसमें कार चला रहे युवा कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी। हादसे में उनके तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। मृत कपड़ा व्यवसायी तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी स्व. दल सागर यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव थे।‌ उनकी नागालैंड के कोहिमा में कपड़े की दुकान है।

घायलों में उसी के गांव के निवासी बालम यादव के 25 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव, सुग्रीम रजक के 26 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार और नरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार शामिल हैं। हादसे की सूचना पर ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। उसके बाद व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम कराया गय। इधर, कपड़ा व्यवसायी के भाई संतोष कुमार ने बताया कि

उनके भाई मनोज कुमार यादव चार दिन पूर्व कोहिमा से  गांव आए थे। गुरुवार की शाम अपने तीनों दोस्तों के साथ अपने एक मित्र के भाई की शादी में भाग लेने सोनपुर गए थे। शुक्रवार की सुबह चारों कार से वापस लौट रहे थे। इसी बीच रामपुर मिल्की के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

हादसे में उनके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार पर सवार उनके तीन दोस्त संजय कुमार यादव, कृष्ण कुमार और रविंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी अपने चार भाई और बहनों में दूसरे स्थान पर थे।

उनके के परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी मीरा देवी  पुत्री माही एवं मनिष्का का है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। मां कलावती देवी और पत्नी मीरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।