आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए नप में लगेगी शिकायत पत्र पेटी
- नप की पहली बैठक में सभी प्रस्तावों पर बनी सहमति
केटी न्यूज/डुमरांव : डुमरांव में विकास की नई लकीर खींचने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही कई बदलाव धरातल पर उतरते दिखाई देंगे। गुरुवार को नवगठित डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की पहली बैठक चेयरमैन सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। नप के सभागार में आयोजित इस बैठक में पूर्व में लिये गए सभी 16 एजेंडों पर आधे से अधिक पार्षदों ने सहमति प्रदान कर दी। इसमें मुख्य रूप से नगर परिषद् कार्यालय परिसर में आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत पत्र पेटी लगाने, मुख्य बाजार में यूरिनल बनाए जाने। सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय की मरम्मती कराने। शहरी क्षेत्रों में फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने पर बोर्ड की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, डुमरांव क्षेत्र में बंदरों से निजात दिलाने, मां काली पूजा, मां डुमरेजनी पूजा समेत अन्य पूजा को देखते हुए सड़कों की मरम्मती व खराब पड़े एलइडी लाइट को दुरुस्त करने के एजेंडों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही नए बने एक से 16 तक के वार्ड में नए सिर से मूलभूत सुविधाओं के शुरू करने पर भी सहमति बनी। वहीं क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए नए एंबुलेंस व शव वाहन की खरीदारी करने के एजेंडे पर भी पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक की शुरुआत में ही वार्ड 11 के पार्षद उमेश गोस्वामी, वार्ड 31 की पार्षद चंद्रावती देवी, वार्ड 17 की पार्षद निर्मला देवी आदि ने बैठक को असंवैधानिक बताया तो वार्ड 18 की पार्षद अनु कुमारी ने अपने वार्ड में सड़कों पर उभरे गड्ढे, बंद पड़े लाइट और सफाई के मुद्दे को उछाला। इसी दौरान वार्ड 28 की पार्षद सुभद्रा देवी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि नगरपालिका अधिनियम की धारा 35 का उल्लंघन कर इस बैठक को बुलाई गई है। धारा में स्पष्ट तौर पर वर्णित है कि बैठक की सूचना एक सप्ताह पूर्व पार्षदों को दी जाये लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, पार्षद शाहीना परवीन, विजय कुमार, प्रियंका चौरसिया, राजेश सिंह, कंचन सिन्हा, धीरेंद्र निराला, नीतू शर्मा, भागमनी देवी, संध्या देवी, मीरा देवी, अमर पासवान, पवन गोंड के अलावे प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय सहित अन्य मौजूद थे।