उपभोक्ताओं ने राशन लेने से किया इंकार आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत

उपभोक्ताओं ने राशन लेने से किया इंकार आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत

केटी न्यूज/डुमरांव

सरकारी राशन के दुकानों में चालू माह में जो गेहूं व चावल की आपूर्ति की गई है, उसमें मिलावट की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है। अनाज में कंकड़ और मिट्टी मिलने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा दुकानदारों का बूरा-भला कहा जा रहा है। इधर दुकानदार भी इस तरह के आनाज में मिलावट होने से काफी परेशान हैं।

कई उपभोक्ता तो अनाज का तौल कराकर नहीं लिये। दुकानदारों की इस तरह की शिकायत किये जाने से सभी उपभोक्ता एलर्ट हो गए हैं। इसको लेकर सभी एकजुट होने लगे हैं। इधर सावन माह में कई पूजा का आयोजन होता है। लिहाजा लोग घरों में पकवान बनाते हैं। इधर गेहूं चावल में मिलावट होने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।

इस संबंध में जब एमओ बिजय कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की एक-दो डीलर के द्वारा मिलावट की शिकायत मिली है। गोदाम में गिरे अनाज को बोरा में भरते समय कंकड़ चला गया होगा। सभी से कहा गया है कि मिलावटी अनाज को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।