अटांव सरपंच का भतीजा कट्टा के साथ गिरफ्तार, पकड़वाने वालों को सरपंच समर्थकों ने पीटा
डुमरांव थाना क्षेत्र के अटांव पंचायत के सरपंच तथा स्थानीय गांव निवासी उमेश यादव के भतीजे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर देशी कट्टा तान दिया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इधर पीड़ित पक्ष उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा जब वापस गांव लौट रहा था तो एकौनी साइफन के पास सरपंच समर्थकों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की पिटाई कर उनके हाथ तोड़ दिए। इस दबंगई से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

-- मध्य रात्रि तक चलते रहा बवाल, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के अटांव पंचायत के सरपंच तथा स्थानीय गांव निवासी उमेश यादव के भतीजे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर देशी कट्टा तान दिया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इधर पीड़ित पक्ष उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा जब वापस गांव लौट रहा था तो एकौनी साइफन के पास सरपंच समर्थकों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की पिटाई कर उनके हाथ तोड़ दिए। इस दबंगई से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार अटांव निवासी वृज कुमार यादव शुक्रवार की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित अपनी विधवा बहन के ससुराल में हुए विवाद के निपटारे के लिए जा रहा था। उसके साथ गांव के ही तुफान यादव पिता सुरेन्द्र यादव, लालू यादव पिता उमेश यादव तथा अमरजीत यादव पिता अशोक यादव थे। पीड़ित का कहना है कि जिस घर में मेरी बहन का सुसराल है उसी घर में लालू यादव की शादी भी हुई है।
तीनों मेरे साथ जैसे ही हाई स्कूल के पास स्थित गुमटी के पास पहुंचे कि अमरजीत यादव अपने कमर से कट्टा निकालकर मेरे साथ हाथापाई करने लगा तथा कट्टा तूफान यादव को दे दिया, जबकि तूफान ने उक्त कट्टा लालू यादव को दिया तथा लालू उस कट्टे को मेरे उपर तान दिया। अपने उपर कट्टा तानते देख मैं चिल्लाने लगा, जिसके बाद आस पास में मौजूद ग्रामीण उसे पकड़ लिए तथा मेरे अलावे अटांव डेरा निवासी प्रमोद यादव व बिरेन्द्र यादव समक्ष पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तूफान को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पीड़ित पक्ष इस मामले में डुमरांव थाने से एफआईआर दर्ज करा देर रात अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान एकौनी साइफन के पास पहले से घात लगाए बैठे सरपंच के अन्य पुत्र तथा उसके समर्थकों ने राजू यादव व महेश यादव को पकड़ पिटाई कर दी। इस घटना में दोनों का हाथ टूट गया है। इस मामले में पीड़ित महेश यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, इस घटना से अटांव गांव में गुटीय संघर्ष चरम पर पहुंच गया है।