बस व कार की टक्कर में दंपति जख्मी
केटी न्यूज़। नावानगर
वासुदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव के पास एक निजी बस व कार की टक्कर में कार सवार दंपति जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी नावानगर में ले गए। बताया जाता है कि कार सवार बक्सर औद्योगिक थाना के एएसआई कृष्ण सिंह अपने पत्नी ममता सिंह के साथ मलियाबाग की तरफ जा रहे थे। तभी आथर के पास विपरित दिशा से तेज गति में आ रही निजी बस से टक्कर हो गई। जिससे कार सवार दंपति जख्मी हो गए। इधर सूचना पर पहुंची वासुदेवा ओपी पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।