जदयू की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने का लिया गया निर्णय
मंगलवार को बक्सर के एक निजी धर्मशाला में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बक्सर जदयू के सभी प्रखण्ड प्रभारी, विधान सभा प्रभारी के साथ जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, नगर प्रभारी और जिला के नेतागण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
- बूथ स्तर तक संगठन को किया जाएगा मजबूत, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुई थी बैठक
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार को बक्सर के एक निजी धर्मशाला में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बक्सर जदयू के सभी प्रखण्ड प्रभारी, विधान सभा प्रभारी के साथ जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, नगर प्रभारी और जिला के नेतागण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू को कैसे बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट को अपने पक्ष में किया जाए, इसकी रणनीति बनाई गई। वही, जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वोट सभी जगहों पर है। लोग उनके न्याय के साथ विकास तथा सुशासन को काफी पसंद करते है। यही कारण है कि सभी प्रखंडो, पंचायतों, गांवों तथा बूथों पर जदयू के वोटर है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जन-जन के नेता हैं और न्याय के साथ सभी वर्गाे के समावेशी विकास के लिए सदैव संकल्पित रहते हैं। सभी बूथ पर जिला के नेता प्रखण्ड के प्रभारी उनको चिन्हित कर दल को मजबूत बनाने के लिए हम सभी लोगों को सार्थक पहल करना चाहिए और सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसको पूरा किया जाए तभी लोग जदयू से और मजबूती से हर समय खड़े रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोगों को जरूर विजय प्राप्त होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन चौधरी, संजय सिंह राजनेता, सुरेंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र उज्जैन, प्रीति पटेल, मोहम्मद मुस्तफा, काशी सिंह, सिद्धेश्वर चौधरी, आजाद सिंह राठौड़, विमलेंद्र कुमार बब्लू, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, उतम तिवारी, हीरालाल निषाद, विश्वनाथ पासवान, कृष्णा सिंह, छितेश्वर गोंड, अजय चंद लोदी, राजेश कुशवाहा, संजय सिंह, कमलेश गुप्ता, रमेश पासवान, भोला यादव, संजय चौधरी, विजय कुशवाहा, फूटुचंद कुशवाहा, अजय उपाध्याय, प्रेम शंकर मिश्र, कमलेश यादव, सत्यानंद कुशवाहा, बंधन प्रजापति, अनिरुद्ध तिवारी, संदीप ठाकुर, हरिहर कुशवाहा, प्रभु गोन, सुरेश चौहान, उपेन्द्र शाहाबादी, सुरेंद्र यादव, त्रिलोकी खरवार के अलावे पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।