शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस चुनमुन कुमारी भोजपुर तो संजय पासवान रोहतास, देखे लिस्ट

शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस चुनमुन कुमारी भोजपुर तो संजय पासवान रोहतास, देखे लिस्ट

केटी न्यूज / बक्सर 

 शाहाबाद राय रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश के द्वारा चुनाव से पूर्व तबादला एक्सप्रेस चलाया गया। जिसमें 2018 बैच के 145 दरोगा को इधर से उधर किया गया। इसमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर में तैनात पिछले 5 साल से अधिक समय से दरोगा का ट्रांसफर किया गया है। जिसकी सूचना जी सभी जिले के एसपी को दे दी गई है। उन्हें 1 सितंबर से जिला से बीरभीत करने का भी निर्देश दिया गया है।