बक्सर के 22 शिक्षकों का डीपीओ स्थापना ने वेतन किया बंद मचा हडकंप

बक्सर के 22 शिक्षकों का डीपीओ स्थापना ने वेतन किया बंद मचा हडकंप

- वेतन विपत्र एवं यूएएन की राशि कटौती के दौरान गलत व निष्क्रिय यूएएन होने की हुई जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को डीपीओ स्थापना जिले के 22 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। जिसके बाद शिक्षा शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने  यूएएन वाले शिक्षकों का वेतन बंद निष्क्रिय व गलत हुए पत्र जारी किया है। इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गया है। जिसके माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिले के 22 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिले के 22 नियोजित शिक्षकों का यूएएन नंबर गलत प्रदान किया गया है या फिर वो आईडी अभी तक निष्क्रिय है।

इसकी पकड़ बर्तमान में वेतन विपत्र एवं यूएएन कटौती सूचि के मिलान के दौरान प्राप्त हुई है। यूएएन के गलत एवं निष्क्रिय होने के बावजूद वेतन का भुगतान हो रहा है। ऐसे में  सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी की सूची भी पत्र के साथ दी गई है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि इसके अतिरिक्त इस प्रकार के कोई शिक्षक हैं तो उन्हें चिन्हित करते हुए अविलंब अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे। 

वहीं, गलत भुगतान की सारी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी। जिन लोगों की सूची जारी की गई है। उसमें इटाढी प्रखंड के मध्य विद्यालय इंदौरा के कुमारी नीतू, नावानगर प्रखंड के मध्य विद्यालय धनभखरा के आलोक कुमार सिंह एवं मध्य विद्यालय भदार के अभिनव कुमार सिंह, राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खीरी के वीर बहादुर चौबे, मध्य विद्यालय सखुआना के राजेश कुमार, मध्य विद्यालय सुघर के अरविंद कुमार पांडेय, यूजीडी मध्य विद्यालय कठजा के चंद्रज्योति, यूजीडी मध्य विद्यालय बिरना के पप्पू कमार, मध्य विद्यालय मधुबनी के एकता ओझा।

एनपीएस जटुली डेरा के सुशील कुमार, केपीएस सग्रांव के अखिलेश्वर कुमार उपाध्याय, पीएस राजपुर के कुमारी पूजा सिंह, पीएस देवढिया अनिल कुमार सिंह, पीएस मोहरथन के पूर्णमासी प्रसाद, पीएस सल्टापुर के विनीता सिंह,ब्रह्मपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय भादा के शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, बक्सर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय करहंसी खुशबू कुमारी, चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोसाईपुर मुकेश कुमार, डुमरांव प्रखंड के मध्य विद्यालय मुगांव के चंदन कुमार रज्जक, इटाढी प्रखंड के एमएस गोपपुर सद्दाम हुसैन इसके साथ ही सिमरी प्रखंड के दो शिक्षकों एमएस राजापुर के अनंत राय, मध्य विद्यालय महरौली के आलोक कुमार सिंह शामिल है। जिनकी यूएएन नंबर गलत व निष्क्रिय पाया गया है।