जिले के कार ड्राइवर की मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

जिले के कार ड्राइवर की मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

- इलाज के दौरान भोपाल के एक निजी अस्पताल में चालक ने तोड़ा दम

- यूपी के वृंदावन से एमपी के उज्जैन जाने के दौरान कंटेनर से टकरायी कार

केटी न्यूज/आरा

शहर के रहने वाले एक कार चालक की मध्यप्रदेश के भोपाल के पास में सड़क हादसे में मौत हो गयी। चारधाम की यात्रा पर निकले चालक की कार एक कंटेनर से टकरा गयी थी। उसमें गंभीर रूप से जख्मी चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व. अनिल कुमार सोनी का 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार सोनी था। हादसे में कार मालिक के घर की एक महिला सदस्य भी जख्मी है। उनका भी इलाज चल रहा है। इधर, चालक का शव सोमवार को उसके घर लाया गया। उससे चालक के घर में कोहराम मचा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, चालक के परिजनों के अनुसार बबलू मंगलवार की शाम आरा के बिचली रोड निवासी अभिषेक की कार से उनके परिजनों को चारधाम की यात्रा पर लेकर गया था। शुक्रवार की रात सभी उसी कार से यूपी के वृंदावन से मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने जा रहे थे। तभी शनिवार सुबह करीब तीन बजे भोपाल के पास कार हादसे की शिकार हो गयी। उसमें बबलू और कार में सवार एक महिला जख्मी हो गये। उसमें बबलू की हालत काफी गंभीर थी। उसे भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। 

बोले परिजन... बबलू से जबरन चलवा रहे थे कार :

बबलू कुमार सोनी के परिजनों द्वारा कार मालिक पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। मां माधुरी देवी और बहन द्वारा बबलू से जबरन कार चलवाने और हादसे की सूचना नहीं देने की शिकायत की गयी है। मां माधुरी देवी का कहना था कि मंगलवार की शाम करीब तीन बजे बबलू अभिषेक और उनके परिवार के साथ कार से निकला था। जाने से पहले बबलू ने कहा था कि लंबा सफर है। अकेले गाड़ी नहीं चला सकूंगा। तब अभिषेक द्वारा बताया गया था कि दो ड्राइवर हैं, कोई परेशानी नहीं होगी। उसके बाद वह काम लेकर गया था।

घूमने के क्रम में सभी पहले यूपी के बृंदावन धाम पहुंचे। शनिवार को मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर धाम जा रहे था। तभी भोपाल के समीप हादसे हो गया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रोज फोन करता था। यह भी बता रहा था कि अभिषेक उससे जबरन कार चलवा रहे हैं। रोज की तरह शनिवार को बबलू का फोन नहीं आया, तो उन्होंने खुद से कॉल की। तब अभिषेक ने फोन उठाया और कहा कि बाद में बात कराता हूं। उसके बाद उन्होंने अपने छोटे बेटे को अभिषेक के घर भेजा। वहां उसके पिता ने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है।