डुमरांव के प्रीतम की हत्याकांड: सस्पेंस बरकरार बलिया में परिजनों ने अज्ञात के लिए खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिर्की, नेनुआ में पसरा मातम

डुमरांव के प्रीतम की हत्याकांड:  सस्पेंस बरकरार बलिया में परिजनों ने अज्ञात के लिए खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिर्की, नेनुआ में पसरा मातम
मृतक प्रीतम पाठककी फाइल फोटो - घायल से पूछताछ करती पुलिस - घटना के बारे में जानकारी देते बलिया एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी

-जख्मी निशु का वाराणसी में चल रहा इलाज, हालत गंभीर 

केटी न्यूज/डुमरांव/बलिया

रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत देवकली चट्टी पर भीड़ द्वारा पीटे जाने के कारण डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी 25 वर्षीय प्रीतम पाठक की मौत हो गई है। जबकि इसी गांव का निशु पाठक (17 वर्षीय) को भी गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। जहा गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद नेनुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वही मृतक के परिजन गहरने सदमे में है। बता दें कि मृतक प्रितम पाठक पिता भुआली पाठक अपने घर का कमाउ पूत था। वह किसी एनजीओ से जुड़ अच्छी आमदनी कर अपने परिवार के जीविकोपार्जन का मुख्य आधार बना हुआ था। तीन भाईयों में सबसे छोटा प्रितम शुरू से ही मेधावी थी। यही कारण है कि उसकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। पिता भुआली पाठक के साथ ही माता मनन देवी का रो रोकर बुरा हाल है। जबकि दोनों बड़े भाई भी अपने छोटे भाई की मौत के सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है।

बताया जाता है कि वह रविवार को अपने गांव के निशु पाठक के साथ बलिया के बहादुरपुर में किराए के मकान में रह रही अपनी मौसी से मिलने गया था। वहां से शाम में घर जाने के लिए निकला था। लेकिन देवकली चट्टी पर दर्जनों की संख्या में पहले से घात लगाए खड़े युवकों ने उन्हें घेरकर लाठी डंडे से पिटाई की थी। जिससे प्रितम व निशु गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बलिया सदर अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने प्रितम को मृत घोषित कर दिया था। वहीं निशु की चोट को भी गंभीर बता उसे बनारस रेफर किया गया। निशु के पिता पारस पाठक ने बताया कि ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। उसके सर में गंभीर चोटें आई है। हालांकि हमलावार कौन थे तथा उनकी इन दोनों से क्या दुश्मनी थी इस सवाल का जबाव उनके पास नहीं था। गांव में भी इस घटना के बाद मायूशी छाई है। परिजनों के अनुसार प्रीतम का शव सीधे बक्सर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बलिया एएसपी ने कहा-जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तार

देवकली गांव स्थित वन बिहार मोड़ के पास रविवार की देरशाम हुई युवक की हत्या के मामले में सुखपुरा पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसके साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होंगे जल्द ही वे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। हालांकि, मामले में सुखपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।