लेखपाल समेत उसके परिवार के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में मचा हडकंप

जौनपुर। जिले में कुछ बदमाशों ने कार से लेखपाल, उसकी पत्नी और ससुर का अपहरण कर लिया, लेकिन बच्चों को छोड़ दिया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

लेखपाल समेत उसके परिवार के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में मचा हडकंप

केटी न्यूज़/ जौनपुर 

जौनपुर। जिले में कुछ बदमाशों ने कार से लेखपाल, उसकी पत्नी और ससुर का अपहरण कर लिया, लेकिन बच्चों को छोड़ दिया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस को सोमवार देर रात खबर मिली कि एक पिता, पति और पत्नी को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया है। इससे पुलिस में हलचल मच गई। बदमाशों ने बच्चों को नहीं छुआ। पुलिस का मानना है कि ये मामला पैसों के लेन-देन का हो सकता है और जांच जारी है।

चका जयपालपुर गांव में जीतलाल पटेल के घर में किराए पर रहने वाले लेखपाल, उसकी पत्नी और पिता का अपहरण किया गया। बदमाशों ने रात को घर के सामने गाड़ी रोककर दरवाजा खटखटाया, और जब दरवाजा खोला गया, तो उन्होंने बीपी यादव (38), पत्नी दीपा यादव (35), और उनके पिता भागीरथी पटेल (60) को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए। बच्चों, अनन्या (10) और आरव (07), को छोड़ दिया।

यह परिवार प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, और सुजानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन मामला कुछ अलग निकला।

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना झूठी थी। जब पुलिस वहां पहुंची, तो लेखपाल के पिता और अन्य परिजन घर के दूसरे हिस्से में छिपे हुए थे। लेखपाल और उनकी पत्नी प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर परिवार ने झूठी सूचना क्यों दी।