स्वर्ण व्यवसायी से लूट कांड में दर्ज हुआ एफआईआर
- लूटेरों ने नगद रुपए, कुछ पुरानी चांदी के गहने व मोबाइल का किया था लूट
- जगदीशपुर के शिवपुर मोड़ के पास पुलिस ने बरामद किया लूटी गई मोबाइल
केटी न्यूज/नावानगर
टीकपोखर गांव के पास शुक्रवार की रात लूटकांड में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी राजन कुमार उर्फ गोल्टू ने सोनवर्षा ओपी में अज्ञात लूटेरों पर एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि लूटेरों ने बैग में रखे नगद एक लाख रुपए, कुछ पुरानी चांदी के जेवर, मोबाइल एवं दुकान की चाभी लूट लिए है।
उसने बताया है कि बाइक सवार तीन लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इधर पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गई मोबाइल को ट्रैक कर जगदीशपुर के शिवपुर मोड़ के पास एक झाड़ी से बरामद कर लिया है। साथ ही लूटेरों की पहचान करने में पुलिस जुट गई हैं। बता दें कि एनएच 319 पर सोनवर्षा ओपी के टीक पोखर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम
हथियारबंद लूटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट का अंजाम दिया था। घटना उस समय घटी थी, जब पीड़ित व्यवसायी राजन कुमार उर्फ गोल्टू सोनार सोनवर्षा बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान को बंद कर घर जा रहा था। स्वर्ण व्यवसायी भोजपुर जिला के जगदीशपुर का निवासी था। जो सोनवर्षा बाजार में अपनी सोने-चांदी के आभूषण का दुकान चलाता है। डीएसपी ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती जिला के पुलिस की सहयोग से छापेमारी की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
लूट के विरोध में बंद रही सोनवर्षा के ज्वेलर्स की दुकानें
स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट घटना से स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही इस लूटकांड के विरोध में सोनवर्षा के सभी ज्वेलर्स दुकानें शनिवार को बंद रही। ज्वेलर्स दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से लूटेरों की जल्द गिरफ्तार करने एवं लूटे गए नगदी व सामान बरामदगी की मांग किया है।