तोबड़तोड दो लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अराधियों को आर्म्स व लूटे गये समान के साथ डुमरांव एसडीपीओ ने दबोचा

5 जुलाई को मुरार थाने के स्थानीय बाजार स्थित मोबाइल शॉप से लूट हुई थी। इस लूटकांड का महज 24 घण्टे के अंदर पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया। इस घटना में शामिल तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों का कई कांडों में संलिप्तता भी उजागर हुई। जिसमें एक का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।

तोबड़तोड दो लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अराधियों को आर्म्स व लूटे गये समान के साथ डुमरांव एसडीपीओ ने दबोचा

- 24 घंटे के अंदर मोबाइल शॉप के लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

- एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, कई कांडों में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

केटी न्यूज /बक्सर 

विगत 5 जुलाई को मुरार थाने के स्थानीय बाजार स्थित मोबाइल शॉप से लूट हुई थी। इस लूटकांड का महज 24 घण्टे के अंदर पुलिस द्वारा उद्भेदन कर दिया। इस घटना में शामिल तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद की है।  पकड़े गए अभियुक्तों का कई कांडों में संलिप्तता भी उजागर हुई। जिसमें एक का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।

एसपी मनीष कुमार ने पकड़े गए अपराधियों की प्रेसवार्ता कर  जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को मुरार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय बाजार में निशा मोबाइल शॉप में तीन अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की गई है। जहा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमराव के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी किया गया।

जहा गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व साक्ष्यों के आधार पर  छापेमारी चलाया गया। इसके तहत मुरार थाना क्षेत्र के टुनटुन कमकर के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मंगर कमकर एवं इनके अन्य दो साथियों औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के राधेश्याम यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव तथा बड़की सारीमपुर गांव निवासी सुहेल खान को गिरफ्तार किया।

जहा पकड़े गए तीनो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा पूछताछ में पूर्व की लूटपाट में शामिल रहना स्वीकारा। उनलोगों ने बताया पूर्व में गोलम्बर पर मोटरसाईकिल की चोरी, चक्की ओ०पी० में दर्ज कांड संख्या-319/24 दिनांक में 03 जुलाई को बंधन बैंक समूह फाईनेंस वाले से एक लाख चार हजार रूपए नगद, एक टैब एवं पर्स में रखे आधार तथा पैन कार्ड की लूट एवं मुरार थाना में छिनतई एवं मोटरसाईकिल चोरी की घटना भी इन्हीं लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक बाइक व एक टैब बरामद किया गया।

गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय चक्की ओपीध्यक्ष संजय पासवान कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, नया भोजपुर ओपीध्यक्ष मनीष कुमार तथा डीआइयू की टीम शामिल थी।