डुमरांव एएसपी राज को मिली बड़ी सफलता, सिमरी लूटकांड समेत तीन लूटकांड का हुआ खुलासा

डुमरांव एएसपी राज को मिली बड़ी सफलता, सिमरी लूटकांड समेत तीन लूटकांड का हुआ खुलासा
डुमरांव थाना में प्रेसवार्ता कर एएसपी राज की फाइल फोटो

- बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पांच बाइक भी जब्त

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार की रात सिमरी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के पास हुए चाय कैफे संचालक भूपेन्द्र सिंह के साथ लूट पाट की घटना में शामिल दो लूटेरों के साथ ही पुलिस ने लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। इसके अलावे पुलिस के हत्थे बाइक चोर गिरोह भी चढ़ा है। पुलिस के गिरोह के चार सदस्यों के साथ ही सिमरी, बगेन व नावानगर थाना क्षेत्रों से लूटी गई पांच बाइकों को भी जब्त कर लिया है। यह कामयाबी एएसपी राज के नेतृत्व में मिली है।

बता दें कि रविवार की रात जगदीशपुर से अपने चाय कैफे को बंद कर अपने गांव सहियार लौट रहे भूपेन्द्र सिंह पिता रामबिहारी सिंह के साथ संुदरपुर मोड़ के पास स्थित पुलिया पर पहले से घात लगाए तीन लूटेरों ने हथियार के बल पर लूट पाट किया था। इस क्रम में लूटेरों ने पहले बास से मार उसे बाइक से गिरा दिया था फिर सुपर स्पलेंडर बाइक, दस हजार नगद तथा मोबाईल फोन लूट लिए थे। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया था तथा एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साधनों के आधार पर लूट पाट को अंजाम देने वाले तीन लूटेरों में दो को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गई बाइक भी बरामद की है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें मुख्य अभियुक्त गंगौली के अविनाश ठाकुर व नियाजीपुर दुल्लहपुर के सूरज राय को पकड़ा गया है। वही उनकी निशानदेही पर पूरा बाइक चोर गिरोह पुलिस के रडार पर आ गया है। पुलिस ने अबतक चार अपराधियों के साथ ही लूटी व चोरी की गई पांच बाइक बरामद कर लिया है। सूत्रों की मानें तो लूटेरों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है। ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। वैसे पूछे जाने पर एएसपी राज ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया और बताया कि छापेमारी की जा रही है।

चार दिन पूर्व नावानगर के भट्ठा पुल से बाइक छीनने के मामला में अपराधी तक पहुंची पुलिस 

केटी न्यूज़। नावानगर 

चार दिन पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र के भट्ठा पुल से बाइक छीनतई मामला में पुलिस अपराधी तक पहुंच चुकी है। इस मामला में पुलिस ने दो-तीन अपराधियों की पहचान कर चुकी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर सूत्रों की मानें तो पुलिस पहचान की गई अपराधियों को धर दबोचा है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बता दें कि बैजनाथपुर निवासी राजू सिंह के बाइक बीते सोमवार को भट्ठा पुल से अज्ञात अपराधियों ने छीन लिया था। जिसे पुलिस ने घटना के एक दिन बाद पीलापुर के मौनी बाबा जंगल से बरामद किया था। बाइक बरामद होने के बाद से ही नावानगर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई थी। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि बाइक छीनने की मामला में अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।