डुमरांव में आज होगा आंखों का मुफ्त ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण वाले मरीजों का जांच
डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित रोटरी जगदीश आई अस्पताल में मंगलवार को नेत्र मरीजों के लिए आंखों का मुफ्त ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित रोटरी जगदीश आई अस्पताल में मंगलवार को नेत्र मरीजों के लिए आंखों का मुफ्त ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। यह आयोजन स्व. जगदीश प्रसाद की स्मृति में जेपी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
अस्पताल के डायेरक्टर सह रोटेरियन प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से शात चार बजे तक शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें आंख के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का ऑपरेशन तथा लेंस प्रत्यारोपण के लिए जांच किया जाएगा, जबकि ऑपरेशन सह प्रत्यारोपण 20 नवंबर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का ऑपरेशन या लेंस प्रत्यारोपण किया जाना है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने सिर का बाल साबुन से अच्छी तरह से धोकर आए तथा किसी तरह का तेल नहीं लगाए। इसके अलावे मरीज को खांसी नहीं होनी चाहिए तथा वे अपने साथ पहचान पत्र व एक फोटो साथ लेकर आएंगे।
