भारत विकास परिषद छपरा इकाई की आम सभा, भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा

छपरा। भारत विकास परिषद की छपरा इकाई ने भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में आम सभा का आयोजन किया। इस सभा में परिषद की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

भारत विकास परिषद छपरा इकाई की आम सभा, भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा

केटी न्यूज़/छपरा

छपरा। भारत विकास परिषद की छपरा इकाई ने भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में आम सभा का आयोजन किया। इस सभा में परिषद की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। परिषद के कार्यों को बड़े पैमाने पर आयोजित करने, सदस्यों की संख्या बढ़ाने और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के बारे में निर्णय लिए गए।

भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में निर्धन स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण, चिकित्सा शिविर का आयोजन, गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई। परिषद के अध्यक्ष शंकर नाथ पाठक ने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की बात की, जबकि सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने सभी प्रकल्पों के तहत कार्य योजना और कार्य प्रक्रिया पर जानकारी दी।

इस बैठक में परिषद के अन्य सदस्य और संयोजक भी शामिल थे, जिनमें संरक्षक प्रो. के के द्विवेदी, संगठन सचिव ईश्वर प्रसाद, पर्यावरण संयोजक विनोद कुमार मिश्रा, वित्त सचिव भगवती प्रसाद जगाती, प्रोफेसर डॉ. मृदुल कुमार शरण, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, मुजफ्फरपुर से प्रांतीय जनरल सेक्रेटरी सी. ए. के. के. चौधरी, और परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत शांडिल्य शामिल थे।