खुशखबरी : 9.30 किमी लंबी भोजपुर-सिमरी पथ के चौड़ीकरण के लिए कैबिनेट ने 5197.50 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें सरकार ने कुल 146 एजेडों पर मुहर लगी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणाएं में शामिल 120 योजनाओं की स्वीकृति दी।

- मुख्यमंत्री ने बक्सर के लिए चार योजनाओं समेत कुल 120 योजनाओं पर लगाई मुहर
- सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं में से चार योजनाओं को किया गया शामिल
- धनंजयपुर के युवा नेता रंजन मिश्रा ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए दायर किया था परिवाद
अमित/बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें सरकार ने कुल 146 एजेडों पर मुहर लगी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणाएं में शामिल 120 योजनाओं की स्वीकृति दी।
इन स्वीकृत योजनाओं में चार योजनाएं बक्सर जिले के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जिनको मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर जिले के विकास के लिए चयनित किया गया है। जिसमें कई वर्षों से लंबित भोजपुर-सिमरी पथ भी शामिल है। राज्य कैबिनेट के द्वारा बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत 9.30 किमी भोजपुर-सिमरी पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल प्राक्कलित राशि 5197.50 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।
बताया जाता है कि यह पथ पुराना भोजपुर से प्रखंड कार्यालय सिमरी तक है। पथ की कुल लंबाई 9.30 किमी है। यह एनएच-922 से प्रारम्भ होकर प्रखंड कार्यालय सिमरी के समीप समाप्त होती है। वर्तमान यह एकल लेन पथ है। जिसका चौड़ीकरण कर दो-लेन करने की तैयारी है। कृषि सम्पन्न क्षेत्र होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सदैव होते रहता है। पथ एकल लेन होने के कारण हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
वहीं, स्वीकृत योजना के तहत पथ के नक्शे में आठ अदद आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट, 2 हयूम पाईप कल्वर्ट एवं पथ के दोनों तरफ चार किमी लम्बाई में आरसीसी नाला का प्रावधान किया गया है। साथ ही, दो वर्तमान कल्वर्ट के मरम्मत्ति का भी प्रावधान प्रस्तुत प्राक्कलन में किया गया है। वहीं, कैबिनेट के अनुसार विषयांकित योजनाओं के पूरा हो जाने से आमजनों का सुगम एवं सुरक्षित आवागमन होगा।
चौड़ीकरण की उठाई गई थी मांग :
भोजपुर-सिमरी पथ के जीर्णोंद्धार और चौड़ीकरण के लिए पूर्व से मांग उठाई जा रही थी। इस क्रम में बक्सर के समाजसेवी रंजन मिश्रा ने 27 जनवरी को ऑनलाईन के माध्यम से परिवाद (अनन्य संख्या-999880127012591912) दायर किया था। रंजन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से पुराना भोजपुर होते हुए सिमरी ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़क (जो ब्लॉक को मुख्यालय से जोड़ती है जो संकरी है) को चौड़ीकरण की मांग उठाई थी।
परिवाद पर सुनवाई की निर्धारित तीन तिथियों यथा आठ, 13 एवं 19 फरवरी को सुनवाई में हुई थी। रंजन ने परिवाद पत्र के आलोक में बक्सर पथ निर्माण विभाग लोक प्राधिकार कार्यपालक अभियंता को नोटिस निर्गत कर प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। उक्त के आलोक में लोक प्राधिकार द्वारा प्रतिवेदित किया गया। इस पथ के चौड़ीकरण कार्य का प्रस्ताव कार्य योजना 2024-25 में सम्मिलित करने हेतु विभाग में समर्पित है।
विभाग ने आश्वस्त किया था कि योजना स्वीकृति के उपरान्त अग्रेतर कारवाई की जाएगी। साथ ही, लोक प्राधिकार को निर्देशित किया गया था कि मामले में विभाग द्वारा योजना स्वीकृति के उपरान्त परिवाद निवारण की दिशा में नियमानुकूल विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें। इस निदेश के साथ 24 फरवरी को वाद की कार्रवाई समाप्त की गई।
इन योजनाओं को भी मिली स्वीकृति :
- बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत बड़ी मस्जिद से सेन्ट्रल जेल तक के पथ के चौड़ीकरण हेतु कुल 3680.36 लाख रुपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।
- बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत दो-लेन धनसोई बाईपास पथ (4.5 किमी) के निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 9824.90 लाख रुपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।
- बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत बक्सर गोलंबर से ज्योति चौक वाया बस स्टैंड पथ के चौड़ीकरण (4-लेन) एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 4152.985 लाख रपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्पीकृति दी गई है।