माधव ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य दीपोत्सव, सवा लाख दीपों से जगमगा उठा पवित्र स्थल

बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के वीरान क्षेत्र में स्थित ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत रविवार को दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ।

माधव ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य दीपोत्सव, सवा लाख दीपों से जगमगा उठा पवित्र स्थल

केटी न्यूज़/ बलिया

बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के वीरान क्षेत्र में स्थित ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत रविवार को दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर आस्था से भरा माहौल था, जहां हजारों भक्त इकट्ठा हुए और सवा लाख से अधिक दीप जलाए गए, जिससे वह स्थान दीपावली जैसा जगमगा उठा। बाबा के भक्त गुरु भरत उपाध्याय भी परिवार सहित मौजूद रहे।

हर साल 20 अक्टूबर को माधव ब्रह्म बाबा के पवित्र स्थान पर दीपोत्सव मनाया जाता है। एक दिन पहले ही साफ-सफाई और सजावट का काम पूरा कर लिया गया था। रविवार को सुबह से ही भक्त तैयारियों में जुट गए थे, और दोपहर से भक्तों का आना शुरू हो गया था। गुरूजी भरत उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की। इसके बाद लाखों दीप जल उठे और भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए। दीपोत्सव के बाद आरती का आयोजन हुआ और सोमवार को भव्य हवन और भंडारे के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा।

जन्मोत्सव के दौरान मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें छोला, समोसा, चाउमिन, जलेबी, आइसक्रीम जैसी कई दुकानें लगीं। महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन और खिलौनों की दुकानें भी थीं, जिसका भक्तों ने आनंद लिया।