अर्धनग्न होकर किन्नरों ने किया थाने पर प्रदर्शन

अर्धनग्न होकर किन्नरों ने किया थाने पर प्रदर्शन

- दो पक्षों में मारपीट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किन्नर का एक पक्ष आक्रोशित

केटी न्यूज/गाजीपुर

अपने आधिपत्य को लेकर दो किन्नरों में हुई मारपीट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नंदगंज थाने के गेट पर किन्नरों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह चोचकपुर रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास दो किन्नर क्षेत्र में अपने अधिपत्य को लेकर आपस में भिड़ गए थे।

जिसके बाद रामपुर बन्तरा निवासी किन्नर बिट्टू ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि उसी गांव के रहने वाले गंगा किन्नर व दो अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की है। इस बाबत थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि सोमवार को बिट्टू किन्नर की तहरीर पर गंगा किन्नर सहित दो अन्य उत्कर्ष तथा अजय पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।