शादी समारोह में नाच के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से किशोर जख्मी
- किशोर के परिजनों ने नहीं दर्ज कराया है एफआईआर
केटी न्यूज/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। जिसमें गांव के ही 13 वर्षीय एक किशोर अमरजीत नोनिया के पैर में गोली लग गई है। आनन फानन में स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस लेकर चले गए है। इधर संवाद संप्रेषण तक परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही सचिता सिंह के घर बेटी की बारात आई हुई थी। जिसमें भोजपुरी के चर्चित गायक ब्रजेश सिंह का भी तिलक उत्सव था। परिवार के सभी सदस्य अपने वैवाहिक कार्यक्रम में लगे हुए थे। समियाना में नर्तकियों का नाच पार्टी चल रही थी।
गीतों पर थिरकते लोग बीच-बीच में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। बारातियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नाच देख रहे थे। जिसमें उक्त किशोर भी शामिल था। इस दौरान एक गोली किशोर के पैर में गोली लग गयी। गोली लगते ही बरात में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भाग गए। घायल किशोर को लोग लेकर आनन-फानन में किसी निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराए। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे फिलहाल वाराणसी के किसी निजी अस्पताल में भेजा गया है। हालांकि इस घटना को लेकर गांव के ग्रामीण कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं। घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। लेकिन अब तक किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि रोक के बावजूद शादियों में हथियारों का प्रदर्शन व हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है।