बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शिक्षिका को रौदा दर्दनाक मौत , आगजनी सड़क जाम

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शिक्षिका को रौदा दर्दनाक मौत , आगजनी सड़क जाम

केटी न्यूज / पटना / औरंगाबाद

शनिवार की सुबह शिक्षिका घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसी दौरान बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। इसके कारण मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के कारा पेट्रोप पंप समीप हुई। सूत्रों की मानें तो अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। लिहाजा चालक तेजी से ट्रैक्टर चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। मृतिका की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी सविता देवी (37) पति राजू प्रसाद के रूप में हुई। वह कारा में किराये की मकान में रहती थी। बारूण प्रखंड के कल्याणपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की पद पर कार्यरत थी।