लोमहर्षक घटना, मां को मौत के घाट उतार फरार हुआ कलियुगी पुत्र, जांच में जुटी पुलिस
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक पश्चिक टोला की है घटना
- नशे का आदि है आरोपी, हाल ही में जेल से आया था बाहर
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
नशे में धूत एक शराबी ने धारदार हथियार से वार कर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया है। यह लोमहर्षक घटना शुक्रवार की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक पश्चिम टोला गांव में घटी है। घटना के वक्त सिर्फ आरोपी और उसकी मां ही घर में मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य पटना में रहते है। सुबह में जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तब उसके परिजनों को फोन कर जानकारी दी गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे मृतक के पति ने पुलिस व मजिस्टेªट सह सीओ के देखरेख में घर का ताला तुड़वाया तो घर के अंदर उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। जबकि उनका पुत्र सह आरोपी अपने दस वर्षीय पुत्र के साथ फरार हो गया था। मृतका रामाशंकर पांडेय की पत्नी फुलेश्वरी देवी उम्र 65 वर्ष तथा आरोपी उसका बेटा हिमांशु शेखर पांडेय उर्फ रितेश पांडेय है। मिली जानकारी के अनुसार रामाशंकर पांडेय एज्क्यूटिव आफिसर के पद से रिटायर्ड हुए है तथा उनके चार बेटों में तीन नौकरी में है और पूरा परिवार पटना में रहता है।
जबकि उनका एक बेटा और आरोपी हिमांशु उर्फ रितेश नौकरी नहीं करता था बल्कि वह ठिकेदीारी करता है तथा नशे का आदि है। सूत्रों का कहना है कि नशे की हालत में वह अक्सर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता था। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो वह पैतृक संपति में अपनी हिस्सेदारी को लेकर अक्सर माता पिता पर दबाव बनाता था। जबकि उसके आदतों से वाकिफ उसके माता पिता संपति का बटवारा नहीं कर रहे थे। इसी से खार खाए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों की मानें तो वह हर समय नशे में रहता था। इसी कारण पत्नी से भी उसका विवाद हो गया था। शराब के नशे में वह जेल भी जा चुका था तथा हाल ही में जेल से बाहर आया था। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची कृष्णाब्रह्म पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की धर पकड़ में जुट गई है। डुमरांव के प्रभारी डीएसपी कुमार वैभव भी इस मामले की तफ्तीश करने अरक पहुंचे हुए थे। संवाद संप्रेषण तक आरोपी का सुराग नहीं मिल सका था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।