बक्सर के शील अस्पताल में शराब की पार्टी सूचना पुलिस ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार,डॉक्टर फरार

शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब पीने वालों सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम लोगों के साथ साथ अब खास लोग भी शराब का सेवन करते हुए पकड़े जा रहे हैं।

बक्सर के शील अस्पताल में शराब की पार्टी सूचना पुलिस ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार,डॉक्टर फरार
Crime

केटी न्यूज/बक्सर

शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब पीने वालों सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम लोगों के साथ साथ अब खास लोग भी शराब का सेवन करते हुए पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला बक्सर नगर थाना अंतर्गत चरित्रवन स्थित शील अस्पताल का है। जहां पर शनिवार की देर रात अस्पताल में शराब की पार्टी चल रही थी। गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, मौके से चिकित्सक फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पार्टी में शामिल शेष लोग अस्पताल के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गए, लेकिन पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। जिसके आधार पर अन्य दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बक्सर एसपी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में शराब की पार्टी शुरू है। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। लगभग 10:45 में टीम अस्पताल पहुंची और अस्पताल में छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी की सूचना पर पार्टी में शामिल चिकित्सक और अन्य लोग फरार हो गए। लेकिन मौके से अस्पताल के आईसीयू स्टाफ उपेंद्र कुमार सिंह और डॉ. सुनील के बहनोई मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आईसीयू वार्ड से शराब की बोतल, लिट्टी, मटन और चावल भी जब्त किए।

साथ ही, पुलिस जवानों ने अस्पताल के कोने कोने की तलाशी ली। जहां डॉ. सुनील कुमार के चेंबर से 750 एमएल की रॉयल स्टैग की छह बोतलें, 180 एमएल की चार एट पीएम की टेट्रा पैक शराब के पैकेट और सात खाली शराब की बोतलें भी बरामद की गई। साथ ही, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। ताकि, छापेमारी के दौरान फरार हुए लोगों की शिनाख्त की जा सके। एसपी ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत कुल तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमें डॉ. सुनील कुमार फिलहाल फरार चल रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।