सोनवर्षा में छात्रा बलात्कार कांड : एसपी के आश्वासन के बाद पांच घंटा बाद शुरू हुआ आरा-मोहनिया मार्ग पर परिचालन

सोनवर्षा थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरादृमोहनिया मुख्य मार्ग को महुअरी गांव के पास सुबह करीब 10 बजे जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान ग्रामीण आरोपित को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द फांसी देने

सोनवर्षा  में छात्रा बलात्कार कांड : एसपी के आश्वासन के बाद पांच घंटा बाद शुरू हुआ आरा-मोहनिया मार्ग पर परिचालन

--हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों को एसपी ने दिया आश्वासन

-- दुष्कर्म के विरोध में भड़के ग्रामीण, आरा-मोहनिया मार्ग को किया जाम, पुलिस के विरूद्ध की नारेबाजी 

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरादृमोहनिया मुख्य मार्ग को महुअरी गांव के पास सुबह करीब 10 बजे जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान ग्रामीण आरोपित को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द फांसी देने, एसपी को बुलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। बाद में एसपी शुभम आर्य की पहल पर सड़क से जाम ग्रामीणों ने हटाया। लगभग पांच घंटे तक चले सड़क जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे यात्रियों एवं अन्य वाहन सेवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक अजीत कुशवाहा एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान कर रहे थे।

नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली हैं और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, यहां तक की एसडीपीओ पुलस्त्य  कुमार ने भी आक्रोशित लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। स्थिति उस समय नियंत्रित हुई जब मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय का आश्वासन दिया।

एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। बताया जाता है कि शनिवार को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा अपने चचेरे भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने कड़सर जा रही थी। इसी दौरान दंगौली पुल के पास आरोपी ने छात्रा को जबरन अगवा कर नहर किनारे बनी झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी को कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के साथ रहने वाले को भी पकड़ा गया है। पीड़िता के परिजनों की ओर से कुछ मांगे थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। परिजन एवं ग्रामीणों को समझाया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। -शुभम आर्य, एसपी, बक्सर