मांगों के समर्थन में चौसा में जीविका दीदियों ने कार्यालय में जड़ा ताला

शनिवार को स्थानीय प्रखंड के अखौरीपुर गोला स्थित जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों ने ताला जड़ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की तथा पूरे दिन धरना-प्रदर्शन किया।

मांगों के समर्थन में चौसा में जीविका दीदियों ने कार्यालय में जड़ा ताला

- जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के समक्ष उठाई मांग

केटी न्यूज/चौसा

शनिवार को स्थानीय प्रखंड के अखौरीपुर गोला स्थित जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों ने ताला जड़ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की तथा पूरे दिन धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदियों का कहना है कि हमारी मांग मुख्य रूप से सभी कैडरों को नियुक्ति और पहचान पत्र देना है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। जीविका सीएफएल कार्यालय पर ताला लगा रहेगा। विरोध प्रदर्शन कर रही अनु कुमारी ने कहा कि मानदेय का भुगतान कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाई जाए। सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपए किया जाए। सभी जीविका कैडर को पहचान पत्र निर्गत करने, जीविका कैडर को खाते में राशि भुगतान करने और जीविका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने कीके साथ जीविका कैडर को पांच लाख तक बीमा होनी चाहिए।साथ ही परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश देने, दो लाख रुपए के मेडिकल क्लेम, पांच लाख का डेथ क्लेम जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए। इस दौरान कार्यालय के पास कोई कर्मी व जीविका अधिकारी मौजूद नही थे।