सिकरौल हत्याकांड: मुआवजे के लिए स्वजनों ने शव के साथ जाम किया सड़क, परिचालन ठप
सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद में हुए हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद मृतक के स्वजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को स्वजनों ने शव के साथ सिकरौल थाने के पास बक्सर-नावानगर राजवाहा मार्ग को जाम कर दिया है।
-- अब तक छह गिरफ्तार, घटना स्थल से बरामद हुआ एक खोखा
केटी न्यूज/डुमरांव
सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद में हुए हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद मृतक के स्वजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को स्वजनों ने शव के साथ सिकरौल थाने के पास बक्सर-नावानगर राजवाहा मार्ग को जाम कर दिया है। जिस कारण इस पथ पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है।

सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच स्वजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। बावजूद स्वजन मुआवजे सहित कई मांगों तथा घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े है। बता दें कि बुधवार की शाम विवादित भूखंड पर धान काटने के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया था, जिसमें गोली लगने से एक पक्ष के 50 वर्षीय संजय चौबे की मौत हो गई थी, जबकि तीन जख्मी हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात तक आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आक्रोशित स्वजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
