ब्रह्मपुर में आयोजित हुआ खरीफ महोत्सव, किसानों को दी गई नई तकनीक की जानकारी
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा बक्सर के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशिष कुमार मिश्र तथा उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी देवानंद रजक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
वहीं मंच संचालन उद्यान पदाधिकारी शशी भूषण यादव तथा पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान आत्मा तकनीकी प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। प्रखण्डस्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप उप परियोजना निदेशक आत्मा बक्सर बेबी कुमारी एवं सहायक निदेशक उद्यान बक्सर के किरण भारती उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खरीफ योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने जैसे बिन्दुओं प्रकाश डालते हुए जानकारी दी गई। सहायक निदेशक आत्मा बक्सर के बेबी कुमारी ने किसानों को मोटे अनाज पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि मोटे अनाजों से होने वाले अधिक से अधिक लाभों एवं सेवन करने से स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से जिवन के लिए काफी लाभदायक एवं वर्धक माना गया है
उन्होंने बताया। वहीं सहायक निदेशक उद्यान बक्सर के किरण भारती ने उद्यान संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मिलने वाले अधिक से अधिक अनुदान का लाभ प्राप्त कर आर्थिक विकास कर की बात उपस्थित किसानों को बताई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित में मौके पर आत्मा अध्यक्ष राजगृही साह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेश शर्मा, लेखपाल दीपक कुमार यादव,
कृषि सलाहकार संतोष कुमार, ब्यास मुनि राम, सहाय तकनीकी मनोज कुमार चौबे, पंकज कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, बिरेंद्र सिंह, भुनेश्वर पाल, महेश पाण्डेय, रामाशीष पांडेय सहित सभी पंचायतों के कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार मौजूद रहे।