आमसभा में विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं का लिया गया प्रस्ताव

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में बुधवार को मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। सभा में पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधि व आमलोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

आमसभा में विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं का लिया गया प्रस्ताव

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में बुधवार को मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। सभा में पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधि व आमलोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया। 

मुखिया अरविन्द यादव व प्रखंड के कर्मी ने बताया कि पंचायत में चल रहे 15वीं वित्त, षष्टम वित्त, मनरेगा, मुख्यमंत्री गली नाली योजना सहित अन्य योजनाओं का चयन किया गया। सभी प्रकार के पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। तथा योजनाओं को प्रस्ताव में भी लिया गया। मुखिया ने लोगों से कहा कि आप लोगों की सहयोग की अत्यंत जरूरी है। बिना सहयोग का पंचायत का चौहमुखी विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों को लेकर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया तथा कई कार्याे का चयन भी किया गया। पंचायत में विकास कार्याे के चयन को लेकर उपस्थित वार्ड सदस्यों ने योजनाओं के चयन को लेकर विचार किया तथा चयनित योजनाओं का ब्यौरा भी दिया। वही राजद वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने केसठ गढ़ को अतिक्रमण मुक्त करने को ले बीडीओ को अवगत कराया। वही राशन कार्ड के लिए 25, इंदिरा आवास योजना के लिए 78, शौचालय प्रोत्साहन राशि के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए।इस दौरान बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, पंचायत सचिव अभय कुमार, उप मुखिया अमितेश कुमार गुप्ता, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, संजय बारी, मुकेश कुमार सहित सभी विभाग के कर्मी व पदाधिकारी सहित आमजन उपस्थित रहे।