"भोजपुर के चकवत गांव में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, शव खेत में फेंका गया"

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चकवत गांव में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में फेंका हुआ मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।

"भोजपुर के चकवत गांव में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, शव खेत में फेंका गया"

केटी न्यूज़/आरा

आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के चकवत गांव में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में फेंका हुआ मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के निशान थे, जिनमें पेट, छाती और पीठ पर गहरे घाव थे, साथ ही शरीर पर खून के धब्बे भी लगे हुए थे। परिजनों का कहना है कि हत्या धारदार हथियार से की गई और शव को घटनास्थल पर फेंक दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल हत्या के कारण और आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक की पहचान चकवत गांव निवासी 45 वर्षीय अमानत अंसारी के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे। उनके बेटे अजीज अंसारी ने बताया कि सोमवार रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद उनके पिता ने घर के बाहर दलान में सोने का इंतजाम किया था, जबकि परिजन अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार सुबह एक स्थानीय ग्रामीण ने उन्हें सूचित किया कि उनके पिता का खून से सना शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित खेत में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अजीज अंसारी ने पुलिस से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पिता वहां कैसे पहुंचे और कब दलान से बाहर निकले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पिता या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य का गांव के किसी व्यक्ति से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, उन्होंने अपनी बात में यह कहा कि उनके पिता की हत्या चाकू से की गई और शव को खेत में फेंक दिया गया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सैनुल बेगम, एक बेटा अजीज अंसारी और एक बेटी सैमुन बेगम हैं। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तार कर लेगी